Bank Nifty me Trading kaise kare?
Bank Nifty क्या हैं? एक ऐसा index जिसमे भारत के 12 सबसे बड़े Stock Market पे listed बैंक के कॉन्ट्रैक्ट F&O trading के लिए मौजूद हैं. Bank Nifty के contracts NSE पे trade किये जाते हैं.
चलिए Bank Nifty पे Trade करने से पहले ये समझने की कोशिश करते हैं के आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना पड़ेगा
1. एक Trading Plan बनाइए:
आप trading से उम्मीद करते हैं, कितना risk ले सकते हैं, कितने time दे सकते हैं? ये सब बातों के उत्तर जानना शुरुआत में बेहद ज़रूरी है.
एक trading strategy बनाइये. देखिये के आप intraday, swing या positional में से कौनसी trading में संतुष्ट हैं. अपने target profit, stop-loss, ट्रेड के entry और exit levels की समझ रखिये.
2. Technical Analysis का इस्तेमाल करें
Bank Nifty के charts को अलग-अलग technical indicator जैसे के Moving Averages, Relative Strength Index (RSI), MACD और trendlines का इस्तेमाल करके देख सकते हैं.
Price Action से analysis करें. Candlestick Pattern से कैसे आप trade बना सकते हैं उसको जाँचिए.
ये सब tools के बिना analysis हो ही नहीं सकता.
3. Risk Management:
अपने पूरे capital का इस्तेमाल करने की बजाये, अपनी trade का एक capital set कीजिये. उस trade का एक percentage तय कीजिये जिसका आप risk ले सकते हैं. ज़्यादातर ये १, २ या ३ प्रतिशत ही होता हैं.
और साथ ही, अपने नुक्सान को कम रखने के लिए हमेशा stop-loss का इस्तेमाल करे.
4. छोटे Capital से शुरुआत करें
अगर आप ट्रेडिंग में नए हैं, तो कोई कुछ मर्ज़ी कहे, आपको कम capital से ही शुरुआत करनी हैं.
शुरू में थोड़ा बहुत profit आता भी हैं तो भी एक दम से trading capital नहीं बढ़ाना हैं. अनुभव और मनोबल जैसे जैसे बढ़ेगा, trading capital भी उसी हिसाब से बढ़ा सकते हैं
5. Trading Strategy की समीक्षा करें:
अपनी trades का नियमित तौर पे विश्लेषण करें. ये देखें क्या चल रहा हैं, क्या नहीं.
हर trader का trade करने का तरीका अलग होता हैं. अपनी trades के विश्लेषण के हिसाब से ही अपनी trading strategy में बदलाव करें, अगर ज़रुरत है तो.
अब इन सब टिप्स के साथ Bank Nifty में ट्रेड करने के लिए सही ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी बनानी पड़ती है जिसके लिए आप Option Trading Classes में Enroll कर सकते है.
Materials To Be Shared With Pro Participants:
PPT, PDF, DOC File, Excel Sheet, आदि