Moving Average kya hota hai?
मूविंग एवरेज ट्रेडिंग में technical analysis करते समय इस्तेमाल किया जाने वाला एक technical indicator है. ये अलग अलग stocks के price और market के trends को एक समय सीमा के तहत सहज तरीके से बताता है. सीधी भाषा में, एक स्टॉक की मूविंग एवरेज उसकी एक समय सीमा में औसत-दाम को बताती है.
मूविंग एवरेज 2 तरह की होती है जिसके बारे में हम थोड़ा विस्तार में बात करेंगे. वैसे हमारी मूविंग एवरेज की क्लास में आपको काफी डिटेल्स मिलेंगी
1. Simple Moving Average (SMA):
ये इंडिकेटर काफी सरल होता है. अगर आपको इसका आंकलन करना है तो आपको २ चीज़ें चाहिए:
१. उस स्टॉक या सिक्योरिटी का रोज़ का क्लोजिंग प्राइस. ये वो प्राइस है, जिसपे वो स्टॉक रोज़ बंद हुआ.
२. कितने दिनों का आंकलन किया जा रहा है
गणित में इसका फार्मूला बनेगा:
”n’ पीरियड के लिए स्टॉक का क्लोजिंग प्राइस का जोड़ / ‘n’
यहाँ ‘n’ का मतलब है “कितने दिनों/घंटों/मिनटों” का आंकलन किया जा रहा है.
2. Exponential Moving Average (EMA)
Exponential मूविंग एवरेज जो होती है वो सिंपल मूविंग एवरेज से थोड़ा अलग होती है. इस वाली एवरेज में हाल ही के दामों को ज़्यादा भार या तवज्जो दी जाती है. मतलब अगर आप पिछले ५० दिनों का Exponential मूविंग एवरेज देख रहे हो तो हाल ही के १०-१५ दिनों के दाम को हल्का ज़्यादा मद्देनज़र रख कर औसत निकाल जाएगा.
जो दिन जितना दूर है, स्टॉक के उस दिन के दाम का औसत में उतना ही कम योगदान होगा.
इससे अगर हाल के दिनों में स्टॉक में सामान्य दिनों के मुकाबले पिछले कुछ दिनों में कुछ अलग हुआ है, चाहे वो हलचल बढ़ी हो या थमी हो, Exponential मूविंग एवरेज में इस बात का ध्यान रखा जाएगा ताकि आपकी आज की ट्रेड आज के ट्रेंड ही हिसाब से हो.
A. ट्रेंड को पहचानना:
ट्रेडर्स अभी के Trend की दिशा को जानने के लिए मूविंग एवरेज का इस्तेमाल करते हैं. अगर स्टॉक का अभी का price, मूविंग एवरेज के कीमत से ज़्यादा है, तो इसे uptrend कहेंगे. वहीं अगर कम है, तो downtrend.
एक ट्रेडर के लिए ट्रेंड की पहचान करना ही तो ज़रूरी होता है ताकि वो अपना target price को बड़ा रख सके.
B. Support और Resistance:
मूविंग एवरेज एक तरीके से support और resistance level का काम भी कर सकती है. जब uptrend होता है तो मूविंग एवरेज एक support का और जब downtrend होता है वही मूविंग एवरेज एक resistance के level का काम करती है.
क्यों, है न दिलचस्प?
C. Crossover Signals
स्टॉक को खरीदना है या बेचना, इसके signal निकालने के लिए trader अक्सर अलग-अलग तरह की moving average के crossover पर नज़र रखते हैं. इसमें ये देखा जाता है के एक तरह की मूविंग एवरेज दूसरी को कहाँ काटती है.
जैसे के कुछ दिनों की मूविंग एवरेज ने ज़्यादा दिनों की मूविंग एवरेज को कहाँ काटा. इसके अलावा ढेरों और तरीकों से मूविंग एवरेज एक ट्रेडर को उसकी Intraday, Swing या Scalping trading में नियमित तौर पे मदद करती है जो आपको Stock Pathshala की LIVE Classes में सीखने को मिलता है.
Materials To Be Shared With Pro Participants:
PPT, PDF, DOC File, Excel Sheet, आदि