स्टॉक मार्केट में सभी लोग ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने के उद्देश्य से आते है लेकिन आंकड़ों की बात की जाए तो 10 में से 9 ट्रेडर्स को ट्रेडिंग में नुकसान ही होता है। अब इसका मुख्य कारण है मार्केट कि कम समझ और दूसरा कारण है सीखी हुई स्ट्रेटेजी का बिना अभ्यास किये ट्रेड करना। जब बात अभ्यास की आती है तो उसके लिए पेपर ट्रेडिंग जैसे विकल्प मौजूद है जो आपको एक ट्रेडर बनने में मदद करते है। तो आइये जानते है कि पेपर ट्रेडिंग कैसे करे?
Paper Trading Kaise Shuru Kare
जब बात ट्रेडिंग कैसे सीखें की आती है तो उसके लिए सही मेंटर और उसके साथ सही अभ्यास की बहुत आवश्यकता होती है। और उसके लिए पेपर ट्रेडिंग एक सबसे अच्छा विकल्प होता है। पेपर ट्रेडिंग से आप वर्चुअल पैसो से वास्तिविक बाज़ार में ट्रेडिंग का अनुभव प्राप्त कर सकते है।
लेकिन पेपर ट्रेडिंग कैसे शुरू करें और इसे करने का सही तरीका क्या है, आइये जानते है।
1. उद्देश्य निर्धारित करें
पेपर ट्रेडिंग शुरू करने से पहले ये निर्धारित करें की आप ये क्यों करना चाहते है। आप ट्रेडिंग में फुल टाइम करियर बनाना चाहते है या आप अपनी कोई नई स्ट्रेटेजी को परिक्षण करना चाहते है।
इन सब प्रश्नों के आधार पर आप पेपर ट्रेडिंग कि एक सही शुरुआत कर सकते है।
2. एप या सॉफ्टवेर का चयन करें
आज के समय में काफी सॉफ्टवेर है जो आपको वर्चुअल ट्रेड यानी कि पेपर ट्रेड करने का विकल्प प्रदान करते है। इसके साथ बहुत से स्टॉकब्रोकर कि एप में भे ये विकल्प दिया जाता है।
इन एप में पेपर ट्रेडिंग करने के लिए आपको रजिस्टर करना होता है या स्टॉक ब्रोकर के साथ खाता खोलना होता है। उसके बाद आप वर्चुअल ट्रेडिंग या पेपर ट्रेडिंग का विकल्प चुने। ऐसा करने पर आपके अकाउंट में वर्चुअल करेंसी आ जाती है जिससे आप वास्तिविक मार्केट में ट्रेडिंग का अनुभव ले सकते है।
आज के समय में Tradingview प्लेटफार्म का इस्तेमाल किया जाता है, इसके जैसे और भे कई सॉफ्टवेर है जिसमे आप पेपर ट्रेड कर सकते है।
3. ट्रेडिंग सीखें
अब चाहे रियल ट्रेड करना हो या पेपर ट्रेड आपको ट्रेडिंग कि पूरी जानकारी होनी चाहिए, जिसके आधार पर आप सही स्ट्रेटेजी बना सके और साथ में सही रिस्क मैनेजमेंट के साथ अपने नुकसान को सीमित करना सीख सके।
इसके लिए स्टॉक पाठशाला की LIVE stock market classes के साथ जुड़ सकते है जहा आप NISM Certified और SEBI Registered ट्रेनर से स्टॉक मार्केट में अलग-अलग प्रकार की ट्रेडिंग और रिस्क मैनेजमेंट को समझ कर ट्रेडिंग का अभ्यास कर सकते है।
4. परिणामों का विश्लेषण करें
अब पेपर ट्रेडिंग में जो भे ट्रेड का अभ्यास आप कर रहे है उसका सही से विश्लेषण करें और उसके आधार पर अपना एक जर्नल बनाए जिससे आप कर रही गलतियों को समझकर उसमे सुधार ला सके।
इतना ही नहीं आपके लिए कौन सी स्ट्रेटेजी काम कर रही है उसे भे लिखे और उसका निरंतर अभ्यास करें जिससे आपको वास्तिविक बाज़ार में ट्रेड करने का आत्मविश्वास बढ़े।
5. धेर्य रखे
पेपर ट्रेडिंग में कई बार आपको अपने मनचाहे परिणाम नहीं मिलेंगे। और ऐसा होने पर आप निराश बिलकुल न हो।
बल्कि इससे सीखे। एक तरह से देखा जाए तो पेपर ट्रेडिंग एक तरह का Mock Test जो आपको आपके फाइनल एग्जाम के लिए तेयार करता है। आप यहाँ पर गलती करके उसे सुधार सकते है लेकिन अगर आप यहाँ पर जल्दबाजी करेंगे तो हो सकता है कि वास्तिविक बाज़ार में ट्रेड करते समय अपना नुकसान बढ़ा ले।
पेपर ट्रेडिंग करने के फायदे
जैसे स्कूल और कॉलेज में एक सही मार्गदर्शन और अभ्यास हमे अव्वल आने में मदद करता है ठीक उसी प्रकार पेपर ट्रेडिंग आपको एक सफल ट्रेडर बनाने में काफी लाभदायक होता है, इसके साथ इसके और भे कई फायदे होते है जैसे:
1. बिना वित्तीय जोखिम के ट्रेड करना
जैसे की बताया गया है कि पेपर ट्रेडिंग में आप वर्चुअल करेंसी से वास्तिविक ट्रेड कर सकते है तो एक तरह से आप ट्रेडिंग के सभी नियम और उतार चढ़ाव को बिना किसी वित्तीय नुकसान की सीख सकते है।
2. रणनीतियों का परिक्षण
अगर आप ट्रेडर है तो समय समय पर नई रणनीतियों का इस्तेमाल करते है लेकिन कई बार कुछ रणनीति सही नहीं निकलती जिससे काफी नुस्कन हो सकता है। पेपर ट्रेडिंग से ये मुश्किल काफी आसान हो जाती है।
पेपर ट्रेडिंग में आप अपनी नई स्ट्रेटेजी को कुछ दिन टेस्ट कर सकते है और उससे जुड़े जोखिमो का आंकलन कर उसे वास्तिविक मार्केट में इस्तेमाल कर सकते है।
3. ट्रेडिंग प्लेटफार्म कि समझ
पेपर ट्रेडिंग आपको चार्ट को कैसे पढ़ा जाता है और किस तरह से ट्रेडिंग टूल का इस्तेमाल कर ट्रेड किया जाता है उसकी जानकारी प्रदान करता है। अगर आप स्टॉक ब्रोकर कि एप से पेपर ट्रेडिंग कर रहे है तो कैसे डाटा को पढ़कर ट्रेड के लिए इस्तेमाल किया जाता है उसकी जानकारी भे आपको पेपर ट्रेडिंग से मिलती है।
4. अनुभव और आत्मविश्वास
चाहे जितना भे ट्रेडिंग सीखने के कोर्स और क्लास के साथ जुड़ जाए, पहली बार ट्रेडिंग करने में डर लगता ही है। अब ऐसे में पेपर ट्रेडिंग आपके अन्दर एक आताम्विश्वास को बढ़ाता है जिससे आपके नुकसान होने कि सम्भावना काफी कम हो जाती है।
पेपर ट्रेडिंग के नुकसान
वैसे तो पेपर ट्रेडिंग के कई फायदे है लेकिन इसके साथ इसके कई नुकसान भे है जैसे की:
1. भावनात्मक अनुभव का अभाव
स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी के साथ साइकोलॉजी का भे बहुत महत्वपूर्ण योगदान। एक तरह से देखा जाए तो मुनाफा कमाने के लिए 70% साइकोलॉजी कि ज़रुरत होती है। अब ऐसे में पेपर ट्रेडिंग जहाँ पर आपका काप्तिअल इस्तेमाल नहीं हो रहा आपको किसी भे तरह का डर या लालच नहीं होती।
जिससे आप शायद पेपर ट्रेडिंग में तो मुनाफा कम ले लेकिन वास्तिविक मार्केट में इन इमोशन के चलते गलत निर्णय ले ले।
2. वास्तिविक स्लिपेज और कमीशन का अभाव
जब आप रियल मार्केट में ट्रेड करते है तो आपके स्टॉक के खरीदी हुई कीमत आपके आर्डर वैल्यू से थोड़ी भिन्न होती है जिसे स्लिपेज कहा जाता है। इसके अलावा ब्रोकरेज जो आपको हर आर्डर के साथ अपने ब्रोकर को देनी होती है उसकी गणना भे पेपर ट्रेडिंग में करना असंभव होता है।
ऐसे में आप नेट प्रॉफिट या लॉस कि जानकारी पेपर ट्रेडिंग से प्राप्त नहीं कर सकते।
3. नकली सफलता का एहसास
जब हम किसी परीक्षा की तेयारी के लिए Mock Test देते है तो उसकी सफलता दो तरीके से काम करती है, पहले हमारे अन्दर के आत्मविश्वास को बढ़ाती है या फिर हम over-confidence का शिकार होते है।
तो कई बार ये नकली सफलता वास्तिविक बाज़ार में हमारे नुकसान का मुख्य कारण बन जाती है।
4. वास्तविक बाजार स्थितियों का अभाव
पेपर ट्रेडिंग में बाजार की सभी वास्तविक स्थितियों का अनुभव नहीं होता, जैसे कि तरलता की कमी, बाजार की अस्थिरता, और अन्य अप्रत्याशित घटनाएं। ये स्थितियां वास्तविक ट्रेडिंग में आपके निर्णयों को प्रभावित कर सकती हैं।
निष्कर्ष
पेपर ट्रेडिंग करना तो आसन है और ये लाभदायक भी है लेकिन सिर्फ इसके आधार पर अपने सभी पैसो को स्टॉक मार्केट में इस्तेमाल करना सही नहीं है। इसलिए ज़रूरी है कि इसे अपने अभ्यास के लिए इस्तेमाल तो करें लेकिन सिर्फ इसके आधार पर रियल मार्केट में ट्रेड करने कि गलती न करें।
साथ ही आप पेपर ट्रेडिंग को सही से करने के लिए और सही रणनीति को सीखने के लिए स्टॉक मार्केट कि class और कोर्स को ज्वाइन कर सकते है जो आपको एक सफल ट्रेडर बनने में मदद करेगा।
Before investing capital, invest your time in learning Stock Market.
Fill in the basic details below and a callback will be arranged for more information: