Candlestick Pattern in Hindi
अगर आपको Short-term trading जैसे के Scalping, Intraday, Swing में trading करना होता है तो आप Technical analysis करते हैं. Analysis के लिए आप charts का इस्तेमाल करते हैं जिसमे candlesticks होती हैं. यही candlesticks अपनी price movements के हिसाब से कुछ patterns बनाती हैं जिनको Candlestick patterns कहा जाता है.
ये patterns काफी तरह के होते हैं जिनमे से कुछ निम्नलिखित हैं:
1. Doji:
Doji एक ऐसा candlestick pattern है जिसका body छोटा होता है, जिसका मतलब ये है के opening और closing price या तो एक जैसे हैं या आस पास हैं. इससे ये भी पता लगता है के Market में इस Stock या contract को लेकर असमंजस है और trend reversal भी हो सकता है.
2. Hammer and Hanging Man:
इस pattern का भी body छोटा होता है लेकिन नीचे का shadow लम्बा होता है. Hammer तब बनता है जब Market downtrend में होती है और यहाँ से market का trend ऊपर की तरफ reverse हो सकता है और वहीं hanging man एक uptrend के बाद बनता है और यहाँ से market नीचे की तरफ reversal ले सकती है.
3. Engulfing Patterns:
Bullish Engulfing एक ऐसा pattern है जिसमे एक छोटी bearish candle के बाद एक बड़ी bullish candle बनती है जिसका मतलब है के market ऊपर की तरफ reversal ले सकती है. वहीं Bearish engulfing में एक छोटी bullish candle के बाद एक बड़ी bearish candle बनती है जिसका मतलब ये है के market नीचे की तरफ reversal आ सकता है.
4. Morning and Evening Star Patterns:
Morning Star में 3 candles होती हैं. एक bearish candle, एक छोटी body वाली candle और एक bullish candle. ये एक bullish trend reversal का signal देता है. वही Evening star एक तरीके से morning star के बिलकुल उलट होती है और एक bearish trend reversal का signal देती है.
इसके अलावा भी बहुत से Candlstick patterns होते हैं जिनके बारे में जानकारी लेना बहुत ज़रूरी है अगर आप Price action का इस्तेमाल करके Technical analysis करते हैं:
– Double top, Double bottom
– 3 white soliders
– Dark cloud cover
– Bullish harami
– 3 Black crows etc.
ये सब कुछ आपको Option Trading Classes में सीखने को मिल सकता है. तो अभी register करें.
Materials To Be Shared With Pro Participants:
PPT, PDF, DOC File, Excel Sheet, आदि