Open Interest Kya Hota Hai?
क्या आप जानते है कि 60% beginner option traders को Open Interest की जानकारी नहीं होती। चलो, आपसे जानते है क्या आपको पता है कि Open Interest kya hota hai?
अगर नहीं! तो मार्केट में Trade करने से पहले Open interest के meaning को पूरी तरह समझे और जाने कि इसका इस्तेमाल option की analysis में कैसे किया जाता है।
चलो आसान भाषा में इसे समझते है।
ओपन इंटरेस्ट ऑप्शन मार्केट के भाव को समझने का एक अहम metric है क्योंकि ये मार्केट में उन option contract या आसान भाषा में strike price की जानकारी देता है जिसमे buyer और seller ने सबसे ज़्यादा position open की हुई है।
ज़्यादा position, ज़्यादा interest और इसलिए इसे कहते है Open Interest. लेकिन सिर्फ इसका data देखकर पोजीशन नहीं ली जा सकती। इसके साथ ज़रूरी है ये जानना कि वह strike price पर एक buyer का interest ज़्यादा है या seller का।
उदाहरण के लिए अगर call का open interest बढ़ा तो क्या मार्केट ऊपर जाएगा, या इसके विपरीत put के open interest बढ़ने से मार्केट नीचे गिरेगा। ये कहना मुश्किल ही नहीं, असम्भव है।
और इसलिए open interest kya hota hai के साथ ये जानना भी ज़रूरी है कि इसका विश्लेषण कैसे किया जाता है जो आपको विस्तार में Stock Pathshala की Option Trading Classes में सिखाया जाता है।
Open interest के साथ trader को अन्य parameter की जानकारी होना ज़रूरी है, जैसे:
Objective of the class:
Materials To Be Shared With Pro Participants:
PPT, PDF, DOC File, Excel Sheet, आदि