ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे करते हैं?
जब भी आप अलग-अलग timeframes पर Option trading करते हैं तो आपको उस contract की underlying asset के price के movement पर ध्यान देना चाहिए. इससे आपको market के trends का एक अच्छा अनुमान हो जाता है और साथ में trade लेने से पहले आप एक बेहतर entry और exit का फैसला ले पाते हैं.
Options में अलग-अलग time-frame पर trade लेते समय आपको काफी चीज़ों का ध्यान रखना पड़ता है, जैसे:
1. Main Trend को पहचानना:
सबसे पहले आपको daily या weekly chart पर ये देखना चाहिए के क्या market में कोई general trend बन रहा है. ऐसा करने से आपको कम से कम ये idea हो जाएगा के कोई trend बन रहा या बन सकता है.
2. छोटे time-frames पर confirmation लो:
जो बड़े time-frames पर trend ढूंढे, उन्ही trends को छोटे 15-मिनट या 1-घंटे के time-frame पर ढूंढ़ने की कोशिश करो. इससे इन सभी time-frames पर price की movement अगर consistent है तो आप trade में confidently enter कर सकते हो.
3. Risk Management
Trend के हिसाब से position में enter करना एक बात है, लेकिन उसमे position-sizing और risk-managament करना एक अलग बात. एक अच्छा ट्रेडर इन सब में उत्तम होता है और उसको अपना target और stop-loss, समय और risk के हिसाब से manage करना आना चाहिए.
4. Theta-decay की जानकारी
Options में जब आप trading करते हैं तो समय की एहमियत को पहचानना बहुत ज़रूरी हो जाता है. जो options contract expiry के नज़दीक होते हैं, उनमे theta-decay के कारण premium में गिरावट ज़्यादा होती है और option buyers का नुक्सान भी.
इन सब factors के अलावा strategy adjustment, news/events, back-testing और technical indicators/price action की भी अहम् भूमिका होती है जो के आपको Option Trading Classes में इत्मीनान से सिखाया जाता है.
Objective of the class:
Materials To Be Shared With Pro Participants:
PPT, PDF, DOC File, Excel Sheet, आदि