Live Class

Intraday Trading ke liye Stock Kaise Chune?

Options Trading

Basic Level

Hindi

2500+ Registrations

4.9

Every Week

8 PM

Wednesday

Enter Your Mobile Number


    Intraday Trading ke liye Stock Kaise Chune?

    अब ये तो आप जानते ही हैं के Intraday Trading में Stock या Security को आपको उसी दिन खरीदना है और उसी दिन बेचना है. अब इसमें market की समझ से लेकर अनुशासन और तकनीकी विश्लेषण भी आना चाहिए. अब ये मान के चलिए के शुरुआत में intraday trading जोखिम भरा होता है और इसीलिए, उसी पैसे से trade करें जितना नुक्सान आप खा सकते हैं.

    कहीं गलती से बड़ी रकम लगा दी तो नुक्सान देख कर stock market में वापिस कदम नहीं रखना चाहोगे. हाँ, बेहतर यही रहेगा के सीधा intraday trading करने की बजाय पहले इसको सीखने की कोशिश करना.

    ये कुछ निम्नलिखित बातों पे ध्यान देना भी ज़रूरी है:

    1. Stock की Liquidity:

    उन्ही stocks पे नज़र रखें जिनमे भारी मात्रा में trading हो रही है, buy-sell order लग रहे हैं और liquidity अच्छी है. इन stocks में bid-ask का जो फर्क होगा वो कम होगा और market-depth में अच्छी गति बनी होगी.

    इन stocks में intraday trading करके आपको position से निकलने में मुश्किल नहीं होगी. मतलब शेयर खरीद के फसोगे नहीं.


    2. Technical Analysis का इस्तेमाल करें

    Bank Nifty के charts को अलग-अलग technical indicator जैसे के Moving Averages, Relative Strength Index (RSI), MACD और trendlines का इस्तेमाल करके देख सकते हैं.

    Price Action से analysis करें. Candlestick Pattern से कैसे आप trade बना सकते हैं उसको जाँचिए.
    ये सब tools के बिना analysis हो ही नहीं सकता.


    3. Risk Management:

    अपने पूरे capital का इस्तेमाल करने की बजाये, अपनी trade का एक capital set कीजिये. उस trade का एक percentage तय कीजिये जिसका आप risk ले सकते हैं. ज़्यादातर ये १, २ या ३ प्रतिशत ही होता हैं.

    और साथ ही, अपने नुक्सान को कम रखने के लिए हमेशा stop-loss का इस्तेमाल करे.


    4. छोटे Capital से शुरुआत करें

    अगर आप ट्रेडिंग में नए हैं, तो कोई कुछ मर्ज़ी कहे, आपको कम capital से ही शुरुआत करनी हैं.

    शुरू में थोड़ा बहुत profit आता भी हैं तो भी एक दम से trading capital नहीं बढ़ाना हैं. अनुभव और मनोबल जैसे जैसे बढ़ेगा, trading capital भी उसी हिसाब से बढ़ा सकते हैं


    5. Trading Strategy की समीक्षा करें:

    अपनी trades का नियमित तौर पे विश्लेषण करें. ये देखें क्या चल रहा हैं, क्या नहीं.

    हर trader का trade करने का तरीका अलग होता हैं. अपनी trades के विश्लेषण के हिसाब से ही अपनी trading strategy में बदलाव करें, अगर ज़रुरत है तो.

    Materials To Be Shared With Pro Participants:

    PPT, PDF, DOC File, Excel Sheet, आदि

    Prerequisites:
    अच्छा internet Connection
    Mobile या Tablet
    Options Trading के basic की जानकारी
    How To Join Class:
    Step 1 : Stock Market Education app, Stock Pathshala को Install करे।
    Step 2 : Sign Up के बाद Bottom Menu में “Classes” पर Click करें।
    Step 3 : Filter का इस्तेमाल करें या Search में Class का Title “Intraday Trading ke liye Stock kaise chune?” type करें। “Register Now” बटन पर क्लिक कर Class के लिए रजिस्टर करें।
    Step 4 : निर्धारित Date और Time पर Class Join करें।
    Intraday Trading Classes
    About the Teacher

    NISM Certified

    5 Years Exp

    Hindi

    4.9 Rating

    389 Reviews

    2500+ Students

    Stockpathshala is India’s leading online financial education platform with over 150k users and 100+ stock market experts hosting LIVE Stock Market Classes and webinars in multiple languages.

    Intraday Trading Classes
    Enter Your Mobile Number


      1000+ Classes

      1.5 Lakh+ Students

      Mentorship

      25+ Courses

      Live Support

      Intraday Trading Classes
      Finding the Right Time Frame for Intraday Trading

      1100+ Students

      147 Classes

      4.5 Rating

      1-Hour Class

      Intraday Trading Classes
      How to use aTR in Intraday Trading?

      850+ Students

      54 Classes

      4.5 Rating

      1.2-Hour Class

      Intraday Trading Classes
      expiry day 3 pm strategy for Intraday

      2000+ Students

      340 Classes

      4.7 Rating

      1.5-Hour class

      Intraday Trading Classes
      Understanding Chart Patterns for Intraday

      3500+ Students

      357 Classes

      4.8 Rating

      1-Hour Class

      Frequently Asked Questions

      Download StockPathshala
      To Hear From Us!
      Start Attending LIVE Stock Market Classes Now