ITM OTM ATM Options Hindi
Option Trading में जब आप किसी contract को एक दाम पर खरीदते या बेचते हैं तो उस दाम को Strike Price कहते हैं. एक contract के लिए विभिन्न strike price हो सकते हैं और ये उस contract के वास्तविक security के दाम के हिसाब से बनते हैं.
ये जो अलग अलग strike price हैं इनको आगे ITM, OTM तथा ATM से अलग अलग करके सम्बोधित किया जाता है.
हर strike price का अलग risk और return factor होता है. आगे बढ़ने से पहले, इन तीनो को थोड़ा समझ लेते हैं:
1. ATM (At-the-money):
ATM Option वो option होता है जिसका दाम उसके underlying asset (मतलब जिस security का वो कॉन्ट्रैक्ट है), उसके मौजूदा दाम (current market price) के आस पास या बराबर होता है.
अगर स्टॉक का प्राइस ₹502 है तो ₹500 का strike price, उदहारण के तौर पे, ATM call option है और ₹504 का strike price ATM Put option है.
2. ITM (In-the-money):
एक call और put option के हिसाब से ITM option का दाम अलग-अलग होता है. मतलब call option के लिए ITM तब होता है जब security का मौजूदा दाम (current market price) उस option के strike price से ज़्यादा हो. ऐसे मामले में ये ITM Call Option होगा.
वहीं put option के लिए, इसका बिलकुल उल्टा. मतलब put option ITM तब होगा जब security का मौजूदा दाम (current market price) उस strike price से कम हो. ऐसे मामले में ये ITM Put Option होगा.
अगर स्टॉक का प्राइस ₹500 है तो ₹450 का strike price ITM call option है और ₹550 का strike price ITM Put option है.
3. OTM (Out-of-the-Money):
अगर आप ITM Options को समझ गए हो तो OTM Options उनके बिलकुल उल्टी दिशा में चलते हैं, इसलिए इनको समझना मुश्किल नहीं होना चाहिए. मतलब call option के लिए OTM तब होता है जब security का मौजूदा दाम (current market price) उस option के strike price से कम हो. ऐसे मामले में ये OTM Call Option होगा.
वहीं put option OTM तब होगा जब security का मौजूदा दाम (current market price) उस strike price से ज़्यादा हो. ऐसे मामले में ये OTM Put Option होगा.
अगर स्टॉक का प्राइस ₹500 है तो ₹550 का strike price OTM call option है और ₹450 का strike price OTM Put option है.
Stock Pathshala की Option Trading Classes में आपको अलग-अलग strike price के ITM, ATM, OTM किस तरह से देखे जाते हैं और आपको practically इनसे trade लेने में क्या मदद मिलती हैं, ये सब अच्छे से सिखाया जाता हैं.
हाँ, अब आपको option trading में अपनी position कौनसे ITM, ATM या OTM पे बनानी हैं, ये निर्भर करता हैं:
- Market का momentum क्या हैं?
- आपका विश्लेषण क्या कहता हैं?
- आपकी trading strategy ने क्या निष्कर्ष निकाला है?
- आप अपनी इस ट्रेड में कितना risk ले सकते हैं?
- आपकी इस ट्रेड से return के हिसाब से क्या उम्मीद हैं?
Materials To Be Shared With Pro Participants:
PPT, PDF, DOC File, Excel Sheet, आदि