Option Trading Strategies in Hindi
जब भी आप Option Trading Strategies का इस्तेमाल करते हैं, उससे आपको एक दम से हुई Price movements से बचने का रास्ता मिलता है, जिसको hedging भी कहते हैं. एक शुरूआती trader बिना strategy के trading करता है, ऐसा करने के कारण एक बराबर set-up के साथ option trading करने में मुश्किल आती है.
आपको कुछ option trading strategies निम्नलिखित रूप से बतायी गयी हैं
1. Covered Call:
इस option trading strategy का इस्तेमाल आपके वर्त्तमान में ख़रीदे Stocks से और बेहतर कमाई के लिए किया जाता है जहाँ आप अपने ख़रीदे stocks के खिलाफ एक Call Option बेचते हैं. जैसे ही आप Call बेचते हैं, आपको Premium मिलता है जो के आपका नया Profit होता है. अब अगर आपके Stock का दाम गिर रहा है तो इस बेचे Call Option का Premium बढ़ता जाएगा और आपका profit भी.
हालांकि वहीं आपके स्टॉक के गिरने से आपकी holding की value का नुक्सान भी होता है. पर इस option trading strategy का इस्तेमाल करके आपने option की मदद से पैसा बनाया.
2. Bear Put Spread:
इस option trading strategy का इस्तेमाल आप तब करते हैं जब आपको लगता है market हल्की bearish है, मतलब नीचे गिरेगी पर बहुत नहीं. इसमें आप एक ऊँचे strike price का put खरीदते हैं और एक सस्ते strike price का put बेचते हैं. एक तरीके से इन दोनों strike price के बीच में बैठ जाते हैं.
अब एक जगह आपने premium दिया है और दूसरी जगह से premium लिया है. इन दोनों premium की values के बिना पे profit आपका बनता है.
हालांकि इस में ज़्यादा profit नहीं होता पर गिरती market से थोड़ा पैसा बनाने के लिए अच्छी option trading strategy है.
3. Iron Condor:
अगर आपको लगता है के market में बहुत ज़्यादा movement नहीं होने वाली तो आप Iron Condor strategy का इस्तेमाल करते हैं. इस में आप 2 काम करते हैं:
आप दूर के एक out-of-the-money strike price का call और put बेचते हैं और साथ ही साथ उससे भी ज़्यादा दूर के out-of-the-money strike price का call और put खरीदते हैं.
ये option strategy आपको तब profit कमाने का मौका देती है जब market में ज़्यादा movement नहीं हो रही होती. इन सारी transactions को मिला कर जितना भी premium आपको मिलता है वही आपका profit होता है.
हालांकि अगर आपका analysis गलत हुआ और market में एक दम से movement हुआ तो आपको नुक्सान झेलना पड़ सकता है.
4. Straddle:
इस option trading strategy में आप एक अच्छी खासी movement की उम्मीद कर रहे होते हैं चाहे market ऊपर जाए या नीचे. इसमें आप एक ही expiry के एक ही strike price का call और put खरीद लेते हैं.
आपका नुक्सान उतना ही होगा जितना premium आपने इन दोनों options को खरीदने में दिया है और फायदा उतना तक हो सकता है जितना बड़ा movement उस stock या security में होना है.
हाँ, अगर market में भारी movement नहीं आती तो शायद आपका premium नुक्सान के रूप में आपको झेलना पड़ेगा. इसलिए तभी इस strategy का इस्तेमाल करें जब आपको लगता हो के market बड़ा मूव लाएगी।
अब इन strategy के अलावा ऑप्शन में और भी कई तरह की Strategies होती है जो आपके Risk को Manage करने में मदद करती है. लेकिन इन Strategies को कब और कैसे इस्तेमाल करना है उसे आप सीधे अनुभवी Mentor से Option Trading Classes में सीख है.
Materials To Be Shared With Pro Participants:
PPT, PDF, DOC File, Excel Sheet, आदि