स्टॉक मार्केट में आज 3 करोड़ से भी ज्यादा डीमेट अकाउंट है लेकिन सफल ट्रेडर के आंकड़े काफी कम है तो ऐसे में नए ट्रेडर के मन में एक सवाल अक्सर आता है कि Trading karna sahi hai ya galat.
तो अगर आप ट्रेडिंग कि शुरुआत करना चाहते है तो पहले उसके फायदे और नुकसान कि जानकारी प्राप्त करें।
ट्रेडिंग के फायदे
स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग जोखिमो से भरा है लेकिन अगर इसे पूरा सूझ-बूझ के साथ किया जाए तो इसमें कई तरह के फायदे है जैसे:
1. अच्छे रिटर्न
ट्रेड शुरू करने से पहले ही एक ट्रेडर अक्सर सोचता है कि Trading se ek din me kitna paisa milta hai, अब वैसे इसका कोई एक जवाब नहीं है लेकिन एक सफल ट्रेडर औसत एक दिन में 3-5% तक का रिटर्न कमा सकते है।
तो आप successful trader kaise bane.
इसके लिए ज़रूरी है सही जानकारी और ट्रेडिंग कि समझ।
एक तरह से ट्रेडिंग को सीखकर किया जाए तो आप इसमें ज्यादा से ज्यादा रिटर्न कमा सकते है। लेकिन ट्रेडिंग कैसे सीखें?
इसके लिए भे अलग-अलग विकल्प है जैसे मोबाइल से ट्रेडिंग सीख सकते है जिसमे Youtube और ऑनलाइन कोर्स जैसे विकल्प है। इसके साथ आप Stock market classes को ज्वाइन कर सकते है।
जो भे विकल्प चुने ये जाने कि वहां पर आपको सिर्फ शिक्षा मिल रही हो। किसी भे ऐसे प्लेटफार्म से दूर रहे जहाँ पर आपको कोर्स या क्लास के नाम पर टिप्स दी जा रही हो।
2. हाई लिक्विडिटी
आपने देखा होगा कि आपके माता-पिता गोल्ड में बहुत निवेश किया करते थे और कही न कही आज भे करते है। अब सिर्फ गोल्ड में इतना ज्यादा निवेश में रुचि क्यों?
क्योंकि गोल्ड एक लिक्विड एसेट है, यानी कि इसे जब चाहे तब बेचकर रिटर्न कमाया जा सकता है।
इसी तरह से स्टॉक मार्केट में ज़्यादातर कम्पनीज लिक्विड है जिसके स्टॉक को हाई वॉल्यूम में ख़रीदा और बेचा जाता है। ऐसे में उन स्टॉक में ट्रेड या निवेश कर आप शार्ट टर्म और लॉन्ग टर्म में मुनाफा कम सकते है।
3. रेगुलेटेड मार्केट
स्टॉक मार्केट SEBI द्वारा रेगुलेटेड है, इसका मतलब कि आपके साथ अगर कोई धोखा धड़ी या Scam होता है तो आप सेबी में इसक रिपोर्ट दर्ज कर अपने नुकसान कि भरपाई ले सकते है।
एक तरह से आप स्टॉक मार्केट में एक सुरक्षित तरीक्से स्त्रदे कर पैसा कम सकते है।
4. पारदर्शिता
डीमेट अकाउंट और ऑनलाइन ट्रेडिंग कि वजह से स्टॉक मार्केट में ट्रेड करना काफी आसन हो गया है। आप अपनी पोजीशन, ट्रेड उस पर लगनी वाली ब्रोकरेज और टैक्स कि जानकारी प्राप्त कर सकते है।
इसके साथ आप अपने ट्रेड के अनुसार एक सही ब्रोकर चुन उसके ट्रेडिंग एप से ट्रेड कर सकते है। एक तरह से आप ट्रेड से जुड़े सभी सवालों के जवाब आसानी से प्राप्त कर सकते है और बिना किसी संदेह के स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग कर सकते है।
ट्रेडिंग के नुकसान
अब ट्रेडिंग में फायदे है तो नुकसान भी और सबसे बड़ानुकसान है कैपिटल का लोस। लेकिन यह नुकसान तभी होता है जब आप बिना किसी ज्ञान और समझ के स्टॉक मार्केट में ट्रेड करते है। इसके अलावा अन्य नुकसान कुछ इस तरह है:
1. अस्थिरता
स्टॉक मार्केट काफी अस्थिर होती है, यानी कि किसी एक घोषणा या इवेंट अच्छे से अच्छे स्टॉक को नीचे गिरा सकता है और एक ही दिन के अन्दर उसे ऊपर भी लेकर जा सकता है। ऐसे में ट्रेडर को एक दिन में काफी ज्यादा नुकसान हो सकता है।
अब इससे बचने के लिए सही तरीका है कि आप जिस तरह कि मार्केट में ट्रेड करें उसमे अपने जोखिमो को नियंत्रित रखने के लिए स्टॉप-लॉस का इस्तेमाल करें।
2. टेक्निकल ग्लिच
अब वैसे तो ऑनलाइन ट्रेडिंग ने काफी चीजों को आसन बना दिया है लेकिन टेक्नोलॉजी है और उस पर पूरी तरह से निर्भर नहीं हुआ जा सकता। ऐसे में कई बार ब्रोकर की एप तो कई बार एक्सचेंज में आये गड़बड़ के चलते ट्रेडर को काफी नुकसान हो सकता है।
इसको कम करने के लिए सही ब्रोकर का चयन करें जो एक स्टेबल और अच्छी ट्रेडिंग एप प्रदान करता है और साथ में एक बेहतर सपोर्ट सर्विस देता है।
3. मानसिक तनाव
अब कई बार सही जानकारी के साथ किये गए ट्रेड में भी नुकसान होता है जिससे एक ट्रेडर का मानसिक तनाव बढ़ता है। इससे आपको कई तरह कि बीमारियाँ भी हो सकती है। तो अगर आप एक शुरुआती ट्रेडर है तो शुरुआत में कम से कम पैसो के साथ ट्रेड करें और उतनी ही कैपिटल लगाये जिसका नुकसान आप ले सकते है।
4. धोखाधड़ी और फ्रॉड
अब वैसे तो सेबी मार्केट को रेगुलेट करता है लेकिन सोशल मीडिया और अत्याधिक Youtube और Telegram चैनल के चलते काफी फ्रॉड होने लगा है। ऐसे चैनल आपको बिना किसी लाइसेंस से टिप्स प्रदान करते है जिससे अगर आपको नुकसान होता है तो उसकी को गारंटी नहीं लेता है।
अगर आप किसी से टिप्स लेते है तो ध्यान रहे कि सेबी रजिस्टर्ड हो और साथ में वह जो भे टिप्स डे रहे हो उसके पीछे का कारण भे स्पष्ट कर रहे हो।
निष्कर्ष
ऊपर आपको ट्रेडिंग के फायदे और नुकसान बताये गए है जिसके आधार पर आप निर्णय ले सकते है कि trading karna sahi hai ya galat. ट्रेडिंग में आप काफी मुनाफा कमा सकते है बस उसके लिए ज़रूरी है कि आप अपने निर्णय अपने ज्ञान और समझ के अनुसार ले, किसी भे तरह कि टिप्स से दूर रहे और पूरे अभ्यास के बाद ही ट्रेड शुरू करें।
अभ्यास के लिए आप पेपर ट्रेडिंग कर सकते है। अगर जानन चाहते है कि पेपर ट्रेडिंग कैसे करे तो उसके लिए कई तरह के प्लेटफार्म है जहाँ फ्री में आप पेपर ट्रेड कर वास्तिविक मार्केट में ट्रेड करने का अनुभव प्राप्त कर सकते है।
Before investing capital, invest your time in learning Stock Market.
Fill in the basic details below and a callback will be arranged for more information: