Trading Se Ek Din me Kitna Paisa Milta Hai

आज के समय में सिर्फ एक ही इनकम काफी नहीं है और इसलिए लोग स्टॉक मार्केट में ट्रेड में अवसर देखते है लेकिन trading se ek din me kitna paisa milta hai?

क्या सच में ट्रेडिंग से बहुत पैसा कमाया जा सकता है?

आइये जानते है कि ट्रेडिंग की शुरुआत कैसे करें और पैसा कमाने के लिए किन बातो का ख़ास ख्याल रखे।

एक सफल ट्रेडर कितना कमाता है?

ट्रेडिंग की शुरुआत करने से पहले ट्रेडर अक्सर सोचते है कि शेयर मार्केट से करोड़पति कैसे बने लेकिन आपको बता दे कि एक सफल ट्रेडर वह नहीं जो ज्यादा पैसा कमाता है बल्कि वह है जो निरंतर सही स्ट्रेटेजी और जोखिमो का आंकलन कर अपने नुकसान को सीमित कर पैसा कमाता है। मतलब वह सिर्फ पैसा कमाने के लिए ट्रेड नहीं करता बल्कि अपने नुकसान को कम करने के उपाय भे देखता है।

trading se ek din me kitna paisa banta hai

आज के समय में सोशल मीडिया में आपको अनेक लोग मिल जायेंगे जो आपको पैसा दिखाकर ट्रेडिंग के लिए influence करेंगे और आप में से काफी लोग ऐसे में प्रभावित हो भी जायेंगे, लेकिन ट्रेडिंग में जो पैसा कमाता है वह दिखाता नहीं है।

आप एक तरह से ट्रेडिंग को बिज़नस कि तरह सोचिये।  अगर आप बिज़नस चला रहे है तो उसमे कभी फायदा होगा तो कभी नुकसान लेकिन कब कौनसा फैसला लेना है उसके आधार पर आप एक सफल बिज़नसमेन बन सकते है। और सफल होने के बाद आप अपना कमाया हुआ धन ऐसे सोशल मीडिया पर किसी को नहीं दिखाएंगे।

ठीक उसी प्रकार ट्रेडिंग से जो लोग पैसा वह दिखाते नहीं और अगर बात करें कि एक दिन में ट्रेडर कितना कम सकता है तो एक सफल ट्रेडर औसत दिन के 3-5% तक का रिटर्न निकल सकता है और महीने में लगभग 8-10%।

लेकिन इसके लिए क्या करना पड़ता है?

तो इसके लिए जवाब आपके पास ही है, एक इंजिनियर, डॉक्टर, बिज़नसमेन बनने के लिए जो करना पड़ता है, पढ़ाई।

ट्रेडिंग कैसे सीखें?

इंजिनियर, डॉक्टर और अन्य प्रोफेशन के लिए डिग्री कोर्स है लेकिन ट्रेडर बनने के लिए ट्रेडिंग कैसे सीखी जाती है?

आपको बता दे कि इसके लिए कोई डिग्री कोर्स तो नहीं है लेकिन आप अलग-अलग माध्यम से इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते है, जैसे आप ब्लॉग पढ़ सकते है, Youtube पर सही चैनल को फॉलो कर ट्रेडिंग सीख सकते है।

इसके साथ आप ऑनलाइन stock market classes ज्वाइन कर सकते है जहाँ आप अनुभवी ट्रेडर से घर बैठे ट्रेडिंग करना सीख सकते है। ट्रेडिंग सीखने के लिए आपको पहले कुछ निर्णय लेने होते है जैसे आप किस तरह कि ट्रेड करना चाहते है, आप कितने पैसो के साथ ट्रेडिंग शुरु करना चाहते है, आदि।

एक निपुर्ण ट्रेडर बनने के लिए आपको लगभग 6 महीने सीखना चाहिए और साथ-साथ लगभग 1 साल तक अभ्यास करना चाहिए।

इसके साथ आपको शुरुआत में पैसा न लगाकर पेपर ट्रेडिंग करनी चाहिए। पेपर ट्रेडिंग कैसे करे तो उसके लिए आपको बता दे कि मार्केट में कई तरह के app और सॉफ्टवेर है जिससे आप फ्री में रजिस्टर कर वर्मचुअल मनी से वास्तिविक बाज़ार में ट्रेड करने का फायदा उठा सकते है।

Trading ke Liye Stock Kaise Chune?

कई बार ट्रेडर ट्रेडिंग सीखने के बाद भी स्टॉक मार्केट में पैसा नहीं कम पाते और इसका सबसे बड़ा कारण है गलत स्टॉक का चयन करना।  तो फिर सही स्टॉक को कैसे चुने?

ट्रेडिंग के लिए स्टॉक को चुनने के लिए निम्नलिखित कारकों का ध्यान रखे:

1. इंडेक्स स्टॉक पर रखे ध्यान

स्टॉक मार्केट में निफ्टी 50, Midcap 100 आदि इंडेक्स है जिससे आप उन कम्पनीज के स्टॉक का विश्लेषण कर सकते है जो अन्य स्टॉक कि तुलना में बेहतरीन परफॉर्म कर रहे है।

इसके साथ आप किसी एक सेक्टर के स्टॉक को भे चुन सकते है। जैसे उदहारण के लिए किसी सेक्टर में कोई घोषणा हुई हो तो उस सेक्टर के स्टॉक में शार्ट और लॉन्ग टर्म के लिए एक ट्रेडिंग अवसर आता है जिसे आप ट्रेडिंग में पैसा कम सकते है।

2. ट्रेंड का विश्लेषण करें 

अब इंडेक्स स्टॉक को चुन तो लिया लेकिन ट्रेड तो किसी एक या दो ही स्टॉक में करना है तो उसके लिए आप ट्रेंड का विश्लेष्ण कर सकते है। अब ट्रेंड के विश्लेषण के लिए आप ट्रेंडलाइन का इस्तेमाल कर सकते है या फिर किसी टेक्निकल इंडिकेटर का।

अगर आप intraday ट्रेडिंग करना चाहते है तो ट्रेंड के अनुसार लॉन्ग या शार्ट पोजीशन ले सकते है, लेकिन अगर आप कुछ दिनों के लिए पोजीशन लेना चाहते हो तो उसके लिए अट्रेंड वाले स्टॉक का चयन करें।

3. वोलाटिलिटी को जाने 

इसके साथ शार्ट टर्म ट्रेडिंग के लिए वोलाटिलिटी यानी कि स्टॉक के उतार चढ़ाव कि जानकारी लेना बहुत ज़रूरी है। एक औसत रिटर्न कमाने के लिए स्टॉक में 3-5% तक कि वोलाटिलिटी होनी चाहिए।

हां अगर आप कुछ दिनों या महीनो के लिए स्टॉक में पोजीशन लेना चाह रहे है तो उसके लिए स्विंग हाई और लो का विश्लेषण कर रेवेर्सलया ब्रेकआउट के समय ट्रेड पोजीशन ले।

4. लिक्विडिटी का रखे खास ध्यान 

कई बार कुछ स्टॉक में एक दम से उछाल आता है लेकिन ये जितनी तेज़ी से आता है उतनी ही तेज़ी से गिर भी जाता है। इसलिए ज़रूरी है कि स्टॉक में ट्रेड करने से पहले उसमे वॉल्यूम की जानकारी ज़रूर ले।

जिन स्टॉक में लिक्विडिटीअचानक से बढ़ती है उसका गहरा विश्लेषण करें और सही जानकारी के बाद हे उसमे पोजीशन ले।

5. जोखिमो का आंकलन करें

शुरूआती ट्रेडर क्यों स्टॉक मार्केट में पैसा नहीं कम पाते?

इसका सबसे बड़ा कारण है कि वह औरो को देख बिना सोचे समझे अपनी पूँजी स्टॉक मार्केट में लगा देते है। आपको अगर ट्रेडिंग से पैसा कमाना है तो सही स्ट्रेटेजी सीखने के साथ ये भे पता होना चाहिए कि आप कितने रुपये का नुकसान झेल सकते है। और ये हर ट्रेडर के लिए अलग हो सकता है।

अपने जोखिमो का आंकलन करें और उसके अनुसार पूँजी लगाये। साथ में हर ट्रेड पर स्टॉप लॉस का इस्तेमाल ज़रूर करें।

निष्कर्ष

Trading Se Ek Din me Kitna Paisa Milta Hai तो इसका जवाब आपकी जानकारी, समझ, आप कितनी पूँजी के साथ निवेश कर रहे है और आपके रिस्क मैनेजमेंट पर निर्भर करती है।

जाने successful trader kaise bane और स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग का निरंतर अभ्यास से  रोज़ का 3-5% तक का रिटर्न निकालें।

अधिक जानकारी और स्टॉक मार्केट सीखने के लिए आप हमारी stock market learning app को भे डाउनलोड कर सकते है।

Before investing capital, invest your time in learning Stock Market.
Fill in the basic details below and a callback will be arranged for more information:

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Book Your Free Demo Class To Learn Stock Market Basics
    Start Attending LIVE Stock Market Classes Now