Live Class

Option Trading में Scalping कैसे करें?

Options Trading

Basic Level

Hindi

6000+ Registrations

4.7

Every Week

01:30 PM

Thursday

Enter Your Mobile Number


    Option Trading में Scalping कैसे करें?

    Option Trading में Scalping एक ऐसी short-term trading strategy है जिसमे option contracts में हो रही छोटी-छोटी price movements का फायदा उठा कर profit निकलना होता है.

    Scalping का मतलब ही ये होता है के पुरे दिन में जो भी short-term profit बनाने के अवसर मिलें, उनको भुनाना. हाँ, option में ये काम कैसे करना चाहिए, इसके बारे में कुछ बातें बताई गयी हैं:

    1. Quick Trades:

    Quick trades मतलब trades में enter करके जल्दी से exit करना, और ये बार बार करना.

    अपनी position को कुछ seconds या minutes तक ही hold करना. Implied volatility या bid-ask spread की हिसाब से जितने भी छोटे-मोटे price की movements होती हैं, उनमे profit के मौके ढूंढ़ना और बनाना भी.

    इसमें traders या तो एक risk-reward संभल के रखते हैं नहीं तो probability के बिना पे trade लेते हैं. उनके बारे में आगे चल कर और class में भी बात होती है.


    2. High-Frequency Trades

    अब जब आप scalping करोगे तो बहुत छोटी-छोटी price movements के हिसाब से trade में enter-exit करोगे और हर trade में profit (तथा loss) भी छोटा ही होगा.

    तो दिन का एक अच्छा profilt निकालने के लिए आपको बहुत सारे trades करने पड़ेंगे. इसलिए कहते हैं के risk-reward के हिसाब को देखते हुए option-trading में scalping करते हुए काफी मात्रा में trades करनी पड़ती हैं


    3. Liquid Markets:

    जिस दिन market में अच्छी मात्रा में trading volume हो और bid-ask spread बहुत छोटी हो (मतलब खरीदने और बेचने के दाम में बहुत कम फर्क हो), वो दिन के लिए अच्छा माना जाता है.

    जिन stocks या indices में ज़्यादा trading हो रही होती है, options में scalpers भी उन्ही stocks के contracts में trade करना पसंद करते हैं. ऐसा इसलिए है के लोग उस stock को खरीदने और बेचने के लिए market में मौजूद हैं.

    और खरीदने के बाद जब वो बेचना चाहेंगे तो उनको कोई ना कोई खरीददार मिल ही जाएगा.


    4. Risk Management

    जिस तरह से अगर आपको गाडी चलानी आती भी हो तो सड़क में driving से जुड़े risk को manage करके drive करना पड़ता है. उसी तरीके से trading में भी risk-management ज़रूरी है. अब scalping में छोटे-छोटे trade करने होते हैं और भारी मात्रा में, इसलिए scalpers को अपने risk को देखकर ही चलना ज़रूरी है.

    इसमें अपनी हर trade पे एक सोचा-समझा stop-loss लगाना, trade में entry price के साथ-साथ exit price को भी शुरू से calculate करके चलना, profit करते हुए अपनी position से थोडा-थोडा करके निकलना या एक दम से exit करना – सब कुछ शामिल है.


    5. Transaction Costs:

    जब आप option trading में scalping करते हैं तो बहुत ज़्यादा trades होते हैं और इसलिए बहुत खर्चा transaction costs, STT, brokerage पर जाता है. एक समझदार scalper trader इन बातों का भी ध्यान रखता है ताकि उसकी जेब में जाने वाले profit पर ज़्यादा खर्चों का भार ना पड़े.

    Option trading में इसलिए जब भी broker चुनें तो देखें के वो brokerage order के हिसाब से लेता है या lot के हिसाब से क्यूंकि lot पर पड़ने वाला brokerage बहुत महंगा पड़ेगा.

    Materials To Be Shared With Pro Participants:

    PPT, PDF, DOC File, Excel Sheet, आदि

    Prerequisites:
    अच्छा internet Connection
    Mobile या Tablet
    Options Trading के basic की जानकारी
    How To Join Class:
    Step 1 : Stock Market Education app, Stock Pathshala को Install करे।
    Step 2 : Sign Up के बाद Bottom Menu में “Classes” पर Click करें।
    Step 3 : Filter का इस्तेमाल करें या Search में Class का Title “Option Trading में Scalping कैसे करें?” type करें। “Register Now” बटन पर क्लिक कर Class के लिए रजिस्टर करें।
    Step 4 : निर्धारित Date और Time पर Class Join करें।
    Option Trading Classes
    About the Teacher

    NISM Certified

    12 Years Exp

    Hindi

    4.4 Rating

    845 Reviews

    1400+ Students

    Stockpathshala is India’s leading online financial education platform with over 150k users and 100+ stock market experts hosting LIVE Stock Market Classes and webinars in multiple languages.

    Option Trading Classes
    Enter Your Mobile Number


      1000+ Classes

      1.5 Lakh+ Students

      Mentorship

      25+ Courses

      Live Support

      Option Trading Classes
      Options में Open Interest से विश्लेषण कैसे करें?

      5500+ Students

      382 Classes

      4.2 Rating

      1-Hour Class

      Option Trading Classes
      Options Market में Volatility कैसे पता करें?

      1000+ Students

      205 Classes

      4.7 Rating

      1.2-Hour Class

      Option Trading Classes
      Bank Nifty mein Trade Kaise Karen?

      6000+ Students

      364 Classes

      4.5 Rating

      1.5-Hour class

      Swing Trading Classes
      Multiple Timeframe पर Options trading कैसे करे?

      3000+ Students

      124 Classes

      4.4 Rating

      1-Hour Class

      Frequently Asked Questions

      Download StockPathshala
      To Hear From Us!
      Book Online Demo Class Now