शेयर बाजार के नियम

शेयर बाजार के नियम

चाहे आप ट्रेडर हो या निवेशक आपके लिए शेयर बाजार नाम अनसुना नहीं होगा लेकिन हर एक मार्केट की तरह शेयर मार्केट के भी कुछ नियम और कानून है जिसकी जानकारी होना उतना ही आवश्यक है जितना की मार्केट से मुनाफा कामना। तो आइये जाने की क्या है शेयर बाजार के नियम और कैसे आपके लिए ये लाभदायक सिद्ध हो सकते है। 

Share Market Rules in Hindi 

स्टॉक मार्केट एक निवेशक को ज़्यादा पैसे और मुनाफा कमाने का मौका देते है, एक सही स्ट्रेटेजी और नियमो की जानकारी प्राप्त कर आप स्टॉक मार्केट में निवेश कर अपनी इनकम को कई गुना तक बढ़ा सकते है, लेकिन ये तभी मुमकिन है जब आप शेयर बाजार से सही तरह से वाकिफ हो

आज के इस लेख में जाने:

  • शेयर बाजार के बेसिक नियम क्या है?
  • निवेश और ट्रेड से जुड़े टैक्स के नियम
  • ट्रेडिंग मार्जिन नियम की जानकारी
  • मार्केट के circuit rules क्या है
  • सरकारी कर्मचारी के लिए बने कुछ नियम

share market rules in hindi

Share Market Basic Rules in Hindi

 शेयर मार्केट में निवेश एक डीमैट खाता खोल कर किया जाता है और वही से शुरुआत होती है कुछ नियमों की, जैसे डीमैट अकाउंट खोलने के लिए सही दस्तावेज़ होने चाहिए, PAN और Aadhar Card आपस में लिंक होने चाहिए चाहिए, आदि

इसके साथ कुछ और नियम है जो आपके ट्रेडिंग के सफर को लाभदायक बनाने में महत्वपूर्ण होते है जिसका पूरा विवरण आगे दिया गया है:

1. Stock Trading Settlement Rule in Hindi

अब डीमैट खाता खुल ही गया है तो आप ट्रेडिंग के लिए तो तैयार होंगे ही और ऐसे में आपके सामने आते यही तो विकल्प, इंट्राडे और डिलीवरी ट्रेडिंग। अब इंट्राडे ट्रेडिंग में तो आप एक ही दिन के अन्तर्गत पोजीशन को ओपन और क्लोज करते है लेकिन जब बात डिलीवरी ट्रेडिंग की आती है तो वह पर आता है सेटलमेंट नियम।

इस नियम के अनुसार जब भी आप डिलीवरी ट्रेडिंग करते है तो ट्रेड T+1 दिन के बाद सेटल होती है

नहीं समझे?

एक उदाहरण से  समझते है:

मान लेते है कि आपने Reliance के 10 शेयर 2100 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से खरीदने के लिए डिलीवरी आर्डर डाला और आर्डर एक्सेक्यूट हो गया। अब आपके ट्रेडिंग अकाउंट से रु21000 डेबिट हो जाएंगे लेकिन शेयर आपके डीमैट खाते में अगले ट्रेडिंग डे पर मार्केट बंद होने के बाद आएंगे।

इसी तरह से अगर आपने डीमैट खाते में रखे शेयर को बेचा है तो शेयर आपके अकाउंट में ब्लॉक हो जाएंगे और T+1 डे पर डेबिट, इसके साथ शेयर बेचने का 80% अमाउंट ट्रेडिंग डे वाले दिन और बाकी 20% अगले दिन आपके अकाउंट में क्रेडिट किया जाएगा


2. शेयर ट्रेडिंग का समय 

दूसरी महत्वपूर्ण बात आपको स्टॉक मार्केट के समय की जानकारी होनी चाहिए। यहाँ पर इक्विटी मार्केट की बात की जाए तो मार्केट में सुबह 9 बजे से शाम 3:30 बजे तक आर्डर डाले जा सकते है, हां वैसे तो इंट्राडे ट्रेडिंग टाइम ये ही होते है लेकिन अगर आपने इंट्राडे पोजीशन ली है तो मार्केट बंद होने से 10-15 मिनट पहले पोजीशन को स्क्वायर करना न भूले।

इसके साथ कमोडिटी मार्केट सुबह 9:00  बजे से रात 11:55 तक खुलती है जिसमे दो सेशन 9-5 और 5-11:55 होता है

करेंसी मार्केट का समय सुबह 9:00 से शाम 5:00 बजे तक होता है और अगर आपको क्रॉस-करेंसी यानी की दूसरे देशो की करेंसी में ट्रेड पोजीशन लेनी है तो उसका समय शाम 7:30 बजे तक होता है

अगर मार्केट के समय में आप कोई आर्डर डालने से चूंक जाते है तो ट्रेडिंग एप में दिए AMO  (After Market Order) डाल सकते है जो अगले ट्रेडिंग दिन पर सुबह 9 बजे के बाद एक्सेक्यूट हो सकता है


3. Stock Market Circuit Rules in Hindi

अब शेयर हो या इंडेक्स, मार्केट में किसी भी तरह की हेर-फेर को रोकने के लिए एक circuit limit लगायी जाती है जिसकी लिमिट 5%, 10%, 15% या 20% होती है, इसका मतलब अगर एक ही ट्रेडिंग सेशन में किसी शेयर या इंडेक्स की वैल्यू एक निर्धारित प्रतिशत से ऊपर या नीचे गिर जाती है तो उस शेयर में बाकी दिन के लिए ट्रेडिंग को रोक दिया जाएगा

इसमें अगर शेयर की वैल्यू ऊपरी लिमिट तक बढ़ गयी तो अपर सर्किट और अगर नीचे गिरी तो लोवर सर्किट लगता है

मार्च 2020 में एक ही दिन निफ़्टी 20% तक नीचे गिर गया था जिसकी वजह से लोवर सर्किट लगा था और मार्केट में ट्रेड पर रोक लगा दिया गया था

ऐसे में अगर आपने कोई पोजीशन ली हुयी है तो आप उसे बंद नहीं कर सकते, इसलिए जब भी किसी शेयर में ट्रेड करें तो पहले उसकी ट्रेड लिमिट को ज़रूर जान ले


सेबी के नए मार्जिन नियम 

वैसे स्टॉक मार्केट के नियम सभी सेगमेंट के लिए एक जैसे ही होते है लेकिन अगर हम डिलीवरी नियम (delivery trading rules in hindi) के अतिरिक्त इंट्राडे ट्रेडिंग के नियमो की बात करे तो  सेबी कुछ नियम आया है जिससे रिटेल ट्रेडर डे ट्रेडिंग में किसी भी तरह के नुक्सान से बचे रहे। अब इसी तरह से 2020 दिसंबर मार्जिन के लिए एक नियम लेकर आया था जिसके अनुसार हर तिमाही मार्जिन में 25% की गिरावट आती रहेगी और सितम्बर 01, 2021 में ये नियम पूरी तरह से लागू हो जायेगा जिसमे ट्रेडर सिर्फ 5 गुना तक का मार्जिन ही प्राप्त कर पाएंगे। 

इंट्राडे ट्रेडर हालांकि इस नियम से खुश नहीं थे क्योंकि पहले जहाँ वह कम राशि के साथ भी ज़्यादा ट्रेड कर पाते थे, इस नियम के बाद उन्हें कम मार्जिन का उपयोग कर हे ट्रेड करने का अवसर प्राप्त होगा


निष्कर्ष 

अलग-अलग निवेश की तुलना में शेयर बाजार में निवेश करके मुनाफा कमाना ज्यादा बेहतर है। लेकिन इसके भी दो पहलू हैं, शेयर मार्केट में मुनाफा कमाने के साथ जोखिम की संभावना भी जुड़ी होती है। 

लेकिन नए ट्रेडर्स के लिए शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले शेयर बाजार के नियम के बारे में जानकारी होना आवश्यक है, और अगर आप शेयर मार्केट से करोड़पति कैसे बने की ओर देख रहे है तो यहाँ पर और भी ज़रूरी हो जाता है की आप मार्केट की बारीकियों को समझ कर और धैर्य रखकर ही निवेश करे।

इसके साथ ही आपको सही ब्रोकर चुनने, और मार्केट एनालिसिस कर सही स्टॉक चुनने और ट्रेडिंग के दौरान स्टॉप लॉस सेट करना शेयर मार्केट में मुनाफा कमाने के अवसर बढ़ जाते हैं। 

इसके साथ ही आपको ट्रेडिंग के समय, इंट्राडे ट्रेडिंग का सेबी के नए मार्जिन नियम के बारे में जानने की आवश्यकता होती है। इन सभी नियमों और शेयर मार्केट के बारे में जानकारी पाकर आप शेयर मार्केट में आसानी से लाभ कमा सकते हैं।


 

Before investing capital, invest your time in learning Stock Market.
Fill in the basic details below and a callback will be arranged for more information:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Book Your Free Demo Class To Learn Stock Market Basics
Book Online Demo Class Now