इंट्राडे ट्रेडिंग टाइम

इंट्राडे ट्रेडिंग यानी की एक ही दिन के अंतराल में स्टॉक को बाय और सेल करना। लेकिन मार्केट के 6 घंटे की अवधि किस अवधि में इंट्राडे ट्रेडिंग करना फायदेमंद होता है, साथ ही इक्विटी और कमोडिटी के लिए क्या इंट्राडे ट्रेडिंग टाइम रखा गया है, ये सभी ज़रूरी बातो को यह विस्तार में जानेंगे।

Intraday Trading Time in Hindi

अब जैसे की आप जानते है कि शेयर बाजार के नियम है जिसका पालन कर आप ट्रेड कर सकते है। सभी नियमों में से एक नियम शेयर मार्केट के समय का है जिसमे आप ट्रेड कर सकते है। इक्विटी शेयर बाजार की बात करे तो वह सुबह 9:15 से शाम 3:15 तक खुला रहता है। यह 6 घंटे की अवधि एक ट्रेडर के लिए विभिन्न अवसर लेकर आती है जिसमे ट्रेडर मुनाफा कमा सकता है।

लेकिन इंट्राडे ट्रेडिंग में मुनाफे के लिए ज़रूरी है एक सही समय का चुनाव करना। ऐसा इसलिए क्योंकि ट्रेडिंग के दौरान वोलैटिलिटी, लिक्विडिटी और अन्य कारक प्राइस में तेज़ी से उतार-चढ़ाव लाते है जिसकी वजह से एक ट्रेडर को नुकसान भी हो सकता है।

अब ये तो स्पष्ट है कि इक्विटी इंट्राडे ट्रेडिंग सुबह 9:15 से दोपहर 3:20 तक कर सकते है, अब इस दौरान आप एक या एक से अधिक पोजीशन मार्केट में ले सकते है, लेकिन यहाँ पर ये ज़रूरी है कि आप जो भी पोजीशन मार्केट में ले उसे 3:20 से पहले बंद भी करें

ऐसा न करने पर आपको स्टॉक ब्रोकर खुद ही आपकी पोजीशन को स्क्वायर ऑफ कर देता है और आपके इसके लिए अतिरिक्त शुल्क अपने ब्रोकर को देने होते है

कमोडिटी इंट्राडे ट्रेडिंग टाइम

कमोडिटी मार्केट में इंट्राडे ट्रेडिंग टाइम रात को 11:55 तक खुली रहती है तो अगर किसी कमोडिटी (crude oil, cotton, natural gas, etc) में ट्रेड करते है तो आप अपनी पोजीशन को रात तक ओपन करके रख सकते है। 

लेकिन इक्विटी मार्केट की तरह यहाँ भी आपको स्क्वायर-ऑफ टाइम का ध्यान रखना है और मार्केट बंद होने से कम से कम 15 मिनट पहले अपनी पोजीशन को स्क्वायर ऑफ करना होता है

इंट्राडे ट्रेडिंग स्क्वायर ऑफ का समय हर ब्रोकर का अलग होता है और इसलिए आप अपने ब्रोकर से इसकी जानकारी ज़रूर प्राप्त करें


इंट्राडे ट्रेडिंग करने का सही समय 

इंट्राडे ट्रेडिंग उन्ही स्टॉक में ज़्यादातर की जाती है जिसमे अस्थिरता ज़्यादा होती है, अब यहाँ पर अलग अलग समय में वोलैटिलिटी भी अलग होती है जिसके अनुसार इंट्राडे ट्रेडिंग समय सीमा को निम्नलिखित चरणों में बांटा गया है:

  • पहला चरण (9:30 से 10:30 बजे तक)

ये इंट्राडे ट्रेडिंग टाइम सबसे ज़्यादा वोलेटाइल होता है। सुबह के पहले घंटे में इंट्राडे स्टॉक में सबसे ज़्यादा अस्थिरता देखी जाती है, इसका सबसे बढ़ा कारण मार्केट बंद होने के बाद आयी कोई न्यूज़ या अन्य कोई कारण हो सकता है। ये वह समय में सबसे ज़्यादा वॉल्यूम देखि जाती है यानी की इस समय सबसे ज़्यादा ट्रेडर एक्टिव रहते है।

ये समय ट्रेडर्स के लिए मुनाफा कमाने का अवसर लेकर आता है लेकिन वोलैटिलिटी अधिक होने के कारण इस समय नुक्सान भी ज़्यादा हो सकता है और इसलिए शुरूआती ट्रेडर को इस समय इंट्राडे ट्रेड करने की सलाह नहीं दी जाती।

  • दूसरा चरण (सुबह 10:30 से दोपहर 12 बजे)

ये औसत वोलैटिलिटी का समय होता है जिसमे स्टॉक में एक एवरेज वॉल्यूम में ट्रेड किया जाता है। यह आम तौर पर वह समय होता है जब कीमतें स्थिर हो जाती हैं, बाजार की दिशा निर्धारित हो जाती है और यहां तक कि इंडेक्स भी स्थिर हो जाते हैं।

अब अवसरों का समय है और यह इस चरण में है कि आपके चार्ट, पैटर्न और न्यूज़ फ्लो  इंट्राडे ट्रेड के मामले में काम करेंगे। एक शुरूआती ट्रेडर इस चरण का सर्वोत्तम लाभ उठा सकते है।

  • तीसरा चरण (दोपहर 12 बजे से 2:30 बजे तक)

दोपहर 12 बजे से 2.30 बजे के बीच तीसरा चरण आम तौर पर बाजारों की अधिक आराम की अवधि है। यहां वैश्विक डेटा फ्लो , डॉव फ्यूचर्स के खुलने, एशियाई बाजारों में ट्रेड को बंद करने और यूरोपीय बाजारों के वास्तविक ओपनिंग जैसी किसी विशिष्ट घटना या समाचार प्रवाह पर अधिक ध्यान दिया जाता है।

यह एक ऐसी अवधि है जब आप केवल तभी ट्रेड करते हैं जब आपके पास कोई कहानी हो या यदि आप अपने मूल्य लक्ष्य प्राप्त करते हैं तो अपनी स्थिति को बंद कर दें।

  • आखिरी और चौथा चरण (दोपहर 2:30 बजे से 3:20 तक)

अंत में, हम दोपहर 2.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक ट्रेडिंग के अंतिम घंटे में आते हैं। इस समय जी भी ट्रेडर्स ने अपनी इंट्राडे ट्रेडिंग पोजीशन को ओपन रखा होता है वह क्लोज करते है और इसलिए इस समय फिर से मार्केट में काफी वॉल्यूम देखी जाती है और स्टॉक का प्राइस ज़्यादातर विपरीत दिशा में ट्रेड करने लगता है।


निष्कर्ष

इंट्राडे ट्रेडिंग टाइम नियमित रूप से पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा जरिया है लेकिन इसमे 99% प्रतिशत लोग केवल नुकसान ही करते है क्योँकि बिना समझ के मार्केट में प्रवेश करते है|

लेकिन असंभव कुछ भी नहीं अगर आप सही इंट्राडे ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी (intraday trading strategy in hindi) का पालन कर टेक्निकल एनालिसिस करते है तो आप जरूर इसमें पैसा बना पाएंगे। अपने ज्ञान और समझ को बढ़ाने के आप स्टॉक मार्केट कोर्स ले सकते है जो आपको मार्केट में वोलैटिलिटी, वॉल्यूम और अन्य महत्वपूर्ण पहलूओं को समझने में मदद करता है।


अगर आप स्टॉक मार्केट सीखने से जुड़े कुछ सवाल पूछना चाहते है तो संपर्क करने के लिए नीचे दिए गए फॉर्म में अपना विवरण भरे:

Start Learning through Free & Pro Stock Market Courses!

Install Stock Pathsahla and Get Exclusive 20% off on all subscriptions.Use Coupon Code SPWEB20

Install Stock Pathshala App Now

 

error: Oh wait! The content is locked from copying!